सहिष्णुता (टॉलरेंस) संग्रहालय में अंतर्राष्ट्रीय नेतृत्व पुरस्कार | International Leadership Award at the Museum of Tolerance

नेतृत्व और नैतिकता | Published: | 1 min read


सहिष्णुता (टॉलरेंस) संग्रहालय में अंतर्राष्ट्रीय नेतृत्व पुरस्कार | International Leadership Award at the Museum of Tolerance  

गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी को सोमवार को सहिष्णुता (टॉलरेंस) संग्रहालय में आयोजित एक समारोह में प्रतिष्ठित साइमन वेसेन्थल सेंटर के अंतर्राष्ट्रीय नेतृत्व पुरस्कार से नवाजा गया।

यह पृष्ठ इन भाषाओं में उपलब्ध है: English

पुरस्कार समारोह में 12 देशों के राजदूतों और अमेरिकी कॉंग्रेस सदस्‍यों ने भाग लिया

१८ अप्रैल, २०१८
लॉस एंजेलिस, अमेरिका

गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी को सोमवार को सहिष्णुता (टॉलरेंस) संग्रहालय में आयोजित एक समारोह में प्रतिष्ठित साइमन वेसेन्थल सेंटर के अंतर्राष्ट्रीय नेतृत्व पुरस्कार से नवाजा गया। गुरुदेव को यह पुरस्‍कार लोगों में मानवीय गरिमा, पारस्परिक विश्‍वासपूर्ण संबंधों और सहिष्णुता को बढ़ावा देने के लिए प्रदान किया गया है जिसे इस पुरस्कार के पूर्व विजेता कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर और टॉम क्रूज ने गुरुदेव को भेंट किया।

गुरुदेव को पुरस्कार प्रदान करने वाले मानवाधिकार संगठन के संयुक्‍त कुलपति (एसोसिएट डीन) रब्बी अब्राहम कूपर ने कहा “श्रीश्री रवि शंकर न सिर्फ हमारे एक मित्र हैं बल्कि आतंकवाद से लड़ने और सहिष्णुता की शिक्षा को बढ़ावा देने के हमारे प्रयासों में भागीदार भी रहे हैं।” इस समारोह में कैलिफोर्निया के 28 शहरों से पधारे अनेक सरकारी अधिकारियों, कांग्रेसियों, महापौर (मेयर) और परिषद के सदस्यों के साथ-साथ जापान, स्वीडन, म्यांमार, ब्राजील, मैक्सिको, जर्मनी, नीदरलैंड्स, स्विट्जरलैंड, अजरबैजान, इटली, चेक गणराज्य और तुर्की के राजदूत भी उपस्थित थे।

इसके बाद कैलिफोर्निया स्टेट असेंबली के अध्‍यक्ष द्वारा गुरुदेव के सम्मान में आयोजित एक स्वागत समारोह में असेंबली के सदस्यों ने गुरुदेव को एक सम्‍मान-पत्र भेंट किया जिसमें आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा कैलिफोर्निया में किए गए सभी कार्यों उल्‍लेख था।

Gurudev Sri Sri Ravi Shankar was honoured for promoting human dignity, interfaith relations and tolerance among people

Gurudev Sri Sri Ravi Shankar receives the Simon Wiesenthal Center's International Leadership Award at Museum of Tolerance


भाषांतरित ट्वीट – @srisri

प्रतिष्ठित साइमन वेसेन्थल अंतर्राष्ट्रीय नेतृत्व पुरस्कार प्राप्त किया। मैं सम्‍मान-पत्र भेंट करने के लिए कैलिफोर्निया के 28 शहरों से पधारे कांग्रेसियों, महापौरों और परिषद के सदस्यों को धन्यवाद देता हूँ।


मैं इस सम्मान के लिए साइमन वेसेन्थल केंद्र को धन्यवाद देता हूँ और साथ ही जापान, स्वीडन, म्यांमार, ब्राजील, मैक्सिको, जर्मनी, नीदरलैंड्स, स्विट्जरलैंड, अजरबैजान, इटली, चेक गणराज्य और तुर्की के राजदूतों की उनकी गरिमापूर्ण उपस्थिति के लिए आभार व्‍यक्‍त करता हूँ।


यह पृष्ठ इन भाषाओं में उपलब्ध है: English